Patwari Lekhpal Paper Leak: अब निगाहें सबसे बड़ी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पर, 22 को दो लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक होने के बीच अब सबकी निगाहें आयोग की सबसे बड़ी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा पर है। यह परीक्षा 22 जनवरी को 600 से अधिक केंद्रों पर होने जा रही है, जिसमें दो लाख 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। राज्य लोक सेवा आयोग, सरकार और पुलिस के सामने पेपर लीक के बाद चुनौती बढ़ गई है। 22 जनवरी को होने वाली 894 पदों की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा है। आयोग के ही अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद इस परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने की चुनौती और कड़ी हो गई है। वहीं, 28 से 31 जनवरी के बीच आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा होने जा रही है। बेहद अहम इस परीक्षा को भी पारदर्शी तरीके से कराने की चुनौती होगी। दूसरी ओर 12 फरवरी को दोबारा पटवारी लेखपाल और 19 फरवरी को सहायक लेखाकार भर्ती को भी माफिया से बचाने की चुनौती होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 07:24 IST
Patwari Lekhpal Paper Leak: अब निगाहें सबसे बड़ी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पर, 22 को दो लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #ForestGuardRecruitmentExam #ForestGuardExam #PatwariLekhpalRecruitment #PatwariLekhpalExam #PaperLeak #PatwariLekhpalPaperLeak #CmDhami #PushkarSinghDhami #पटवारी-लेखपालभर्तीपरीक्षा #Patwari #PatwariPaperLeak #PatwariPaperLeakUttarakhand #Uksssc #JePaperLeak #AePaperLeak #SpokespersonPaperLeak #Lci1 #SubahSamachar