Rewari News: कोई स्थायी निवास प्रमाणपत्र तो कोई केसीसी बनवाने के लिए पटवारियों के जोड़ रहा हाथ

रेवाड़ी। विभिन्न मांगों केे लेकर 25 दिसंबर से बेमियादी धरना पर बैठे पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों की वजह से विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि कोई स्थायी निवास प्रमाणपत्र की फाइल पर हस्ताक्षर कराने के लिए भटक रहा हैं तो कोई किसान क्रेडिट कार्ड के लिए धरनास्थल पर पहुंचकर पटवारियों के सामने हाथ जोड़ रहा हैं। लेकिन पटवारी हड़ताल चलने तक किसी भी कार्य को करने से साफ मना कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जिला सचिवालय के समीप चल रहे बेमियादी धरनास्थल पर पटवारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। जिला पदाधिकारियों का कहना है कि मांगें नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। लगातर पे-ग्रेड में बढ़ोतरी की मांग की वजह से पटवारियों की हड़ताल के चलते जिलेभर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। हड़ताल के चलते किसान केसीसी नहीं बनवा पा रहे हैं तो विद्यार्थी डोमोसाइल व युवा चरित्र प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज न बनने से परेशान हो रहे हैं। रेवाड़ी जिला पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान बलजीत यादव ने कहा कि बताया कि हमारी मांग जायज है। लोगों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार ही जिम्मेदार है। सरकार के उदासीन रवैये के चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। सरकार को चाहिए कि उनकी मांगों को तत्कार मान लेना चाहिए।लोगों को परेशानीबेटे को जेई मेन्स के लिए आवेदन करना था, जिसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी है। इस आवेदन के लिए स्थायी निवास प्रमाणपत्र की आवश्यकता है, लेकिन पटवारी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। पिछले चार दिन से चक्कर काट रहा हूं। -राजसिंह, गांव पुंसिकाकिसान कार्ड बनवाने के लिए अपनी जमीन की जमाबंदी की नकल निकलवाकर हलका पटवारी से उसका सत्यापन करवाना था। पटवारियों की हड़ताल के चलते किसान कार्ड बनना मुश्किल लग रहा है। मैंने उनसे अनुरोध भी किया, लेकिन काम नहीं बना।-दयावान, गांव कोसली स्थायी निवास प्रमाणपत्र व अपने पिता की आय प्रमाणपत्र बनवानी है, जिसके लिए पटवारी का सत्यापन जरूरी है, लेकिन पटवारी हड़ताल पर चल रहे हैं। पटवारी से काफी निवेदन भी किया, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। -हरिश कुमार, गांव कोसलीकिसान क्रेडिट कार्ड के लिए फर्द निकलवानी थी, लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते कोई कार्य नहीं हो पा रहा। कई दिनों से पटवारी के पास चक्कर काट रहा हूं। पटवारी ने भी कोई काम करने से साफ इंकार कर दिया है।-करतार, निवासी गांव धनिया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rewari News: कोई स्थायी निवास प्रमाणपत्र तो कोई केसीसी बनवाने के लिए पटवारियों के जोड़ रहा हाथ #Certificate #Rewadi #Domecile #SubahSamachar