America: पॉल पेलोसी पर हमले का वीडियो फुटेज जारी, बेरहमी से हथौड़े बरसाता नजर आया आरोपी
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हमले का वीडियो फुटेज जारी हुआ है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी डेविड डेपापे पॉल पर हथौड़े बरसाता नजर आ रहा है। बता दें कि यह वीडियो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बॉडी कैमरे में कैद हो गया, जिसे अब सैन फ्रांसिस्को की अदालत के आदेश के बाद डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस ने जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी डेपापे बीते साल 28 अक्टूबर की रात में पेलोसी के घर में घुसा, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पॉल पेलोसी का हाथ पकड़ा हुआ था और उसके हाथ में हथौड़ा था। इस पर जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हथौड़ा नीचे रखने को कहा तो उसने अचानक से पॉल पेलोसी पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को किसी तरह काबू किया। इस हमले में पॉल पेलोसी के सिर की हड्डी टूट गई थी और उनके हाथ और बाजू में भी चोट आई थी। जिसके बाद पॉल पेलोसी के सिर की सर्जरी हुई। बता दें कि पॉल पेलोसी फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और घर पर रहकर रिकवर कर रहे हैं। BREAKING: The Paul Pelosi bodycam video has been released. Here is the full video. pic.twitter.com/Z254Q8NGIM — Greg Price (@greg_price11) January 27, 2023 बीते साल अदालत में जमा किए गए दस्तावेजों में बताया गया था कि आरोपी डेपापे की योजना नैंसी पेलोसी पर हमले की थी लेकिन खुशकिस्मती से वह हमले के वक्त घर पर मौजूद नहीं थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वॉशिंगटन डीसी से बोले जा रहे झूठ से परेशान हो गया था और इसी वजह से उसने नैंसी पेलोसी पर हमले की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी डेपापे पर हत्या की कोशिश और खतरनाक हथियार से हमले के चार्ज लगाए हैं। कनाडा के निवासी 42 वर्षीय डेपापे पर एक फेडेरल अधिकारी के अपहरण की कोशिश और फेडेरल अधिकारी के परिजनों पर हमले का भी चार्ज लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 08:44 IST
America: पॉल पेलोसी पर हमले का वीडियो फुटेज जारी, बेरहमी से हथौड़े बरसाता नजर आया आरोपी #World #International #UsaNews #NancyPelosi #PaulPelosi #PaulPelosiAttack #DavidDepape #SubahSamachar