Sankashti Chaturthi 2025: पौष माह में कब रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी व्रत ? जानें तिथि और संतान प्राप्ति उपाय
Paush Sankashti Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान गणेश की उपासना का विधान है। पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश को समर्पित होती है। इसे 'संकष्टी चतुर्थी' कहा जाता है। इस दिन उपवास रखने से मांगलिक कार्यों में आ रही बाधाएं दूर और करियर-व्यापार में लाभ होता है। शास्त्रों के मुताबिक, यदि संकष्टी चतुर्थी पर सच्चे भाव से केवल गणेश जी को मोदक का भोग लगाया जाए, तो उनका विशेष आशीर्वाद मिलता है। साथ ही वह प्रसन्न होकर साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि, पौष माह में यह व्रत कब रखा जाएगा। इसके अलावा पूजा के लिए शुभ मुहूर्त को भी जानेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 16:03 IST
Sankashti Chaturthi 2025: पौष माह में कब रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी व्रत ? जानें तिथि और संतान प्राप्ति उपाय #Festivals #National #PaushSankashtiChaturthi2025 #PaushSankashtiChaturthi2025Date #KabHaiPaushSankashtiChaturthi2025 #PaushSankashtiChaturthi2025PujaMuhurat #UpayForChildren #SubahSamachar
