Nidhhi Agerwal: ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी पवन कल्याण की फिल्म, निधि ने कहा- दर्शकों के लिए होंगे कई सरप्राइज

पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू के निर्माताओं ने इसके दूसरे सिंगल सॉन्ग कोलागोट्टीनाधीरो के बारे में खुलासा किया है। पवन कल्याण और मुख्य अभिनेत्री निधि अग्रवाल पर आधारित यह रोमांटिक गाना 24 फरवरी को रिलीज होगा। हाल ही में अभिनेत्री ने पवन कल्याण के फैंस के साथ एक एक्स स्पेस साझा किया। जहां उन्होंने फिल्म के बारे में काफी दिलचस्प जानकारी दी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी फिल्म अभिनेत्री ने फिल्म के बारे में कई दिलचस्प बातें साझा की। उन्होंने कहा, "आपने टीजर में जो देखा है, वह फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा है। दर्शकों के लिए कई सरप्राइज हैं। हमने ज्यादा कुछ नहीं बताया है। हरि हर वीरा मल्लू ट्विस्ट और टर्न के साथ धमाकेदार होगी। कहानी बहुत तेज होगी। औरंगजेब का ट्रैक सिर्फ एक हिस्सा है, लेकिन पूरी फिल्म उस बारे में नहीं है।" यह खबर भी पढ़ें:The Storytellers:द स्टोरीटेलर की कामयाबी से खुश हुए डायरेक्टर महादेवन; परेश रावल को लेकर कर दिया बड़ा एलान हरि हर वीरा मल्लू मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म- निधि अभिनेत्री ने हरि हर वीरा मल्लू को अपने करियर की सबसे अच्छी फिल्म बताई है। उन्होंने कहा, "मेरी भूमिका बहुत प्रमुख है। यह सिर्फ एक डांसर होने तक सीमित नहीं है। आपने अभी जो पोस्टर देखा है, वह शूटिंग के पहले दिन का है। पंचमी मेरी सबसे अच्छी भूमिका है और हरि हर वीरा मल्लू मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। मैं पवन कल्याण गरु की सहजता से दंग हूं। उन्हें एक सीन की तैयारी में सिर्फ तीन मिनट लगते हैं। कोलागोट्टीनाधीरो एक डांस नंबर है, जिसे भव्य रूप से डिजाइन किए गए सेट पर फिल्माया गया है।” यह खबर भी पढ़ें:Ranveer Allahbadia:सभी करें तो रास लीला समय करे तो कैरेक्टर ढीला, IGL विवाद के बीच कपिल की क्लिप वायरल फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली है अभिनेत्री ने बातचीत में फिल्म की शूटिंग पूरी होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म का कंटेंट शानदार है और यह सभी को पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म में बहुत ज्यादा एक्शन है और इसकी शूटिंग पूरी होने वाली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nidhhi Agerwal: ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी पवन कल्याण की फिल्म, निधि ने कहा- दर्शकों के लिए होंगे कई सरप्राइज #Bollywood #Entertainment #National #PawanKalyan #HariHaraVeeraMallu #NidhiAgrewa #SubahSamachar