फिल्म पायरेसी के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पर पवन कल्याण का बड़ा बयान, बोले- 'इंडस्ट्री को मिली बड़ी राहत'

हैदराबाद पुलिस द्वारा कुख्यात पायरेसी वेबसाइट के संस्थापक इम्मडि रवि की गिरफ्तारी के बाद तेलुगु फिल्म उद्योग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस कदम की जमकर सराहना हो रही है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी इस कार्रवाई को फिल्म इंडस्ट्री के लिए उपलब्धि बताया है। साइबर क्राइम टीम की तेज कार्रवाई ने उस नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है, जो वर्षों से साउथ फिल्मों की कमाई को भारी नुकसान पहुंचा रहा था। 'पायरेसी को चुनौती देने का समय अब खत्म' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए पवन कल्याण ने लिखा कि जिस दौर में पायरेसी गिरोह खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे थे, उसी समय हैदराबाद साइबर टीम ने जो ऑपरेशन चलाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कमिश्नर वी.सी. सज्जनार और पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह कदम न केवल फिल्मों की कमाई बल्कि रचनात्मक मेहनत को भी बचाएगा। उनके अनुसार पायरेसी गिरोह न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि सिनेमा के पीछे होने वाली महीनों की मेहनत को एक क्लिक में बर्बाद कर देते हैं। रिलीज के पहले दिन ही फिल्मों को ऑनलाइन डाल देने से पूरी इंडस्ट्री की संरचना पर चोट पड़ती है। ऐसे में पायरेसी वेबसाइट और इससे जुड़ी अन्य साइट्स के नेटवर्क का टूटना फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ी राहत है। पुलिस की डिजिटल अपराधों पर मजबूत पकड़ पवन कल्याण ने अपने पुराने अनुभव को याद करते हुए बताया कि कमिश्नर सज्जनार पहले भी डिजिटल अपराधों जैसे ऑनलाइन बेटिंग, धोखाधड़ी और वित्तीय फ्रॉड पर गहरी नज़र रख चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में शुरू की गई जागरूकता और कार्रवाई की मुहिम कई राज्यों में मिसाल बन चुकी है। उनका मानना है कि पायरेसी के खिलाफ यह कार्रवाई सिर्फ तेलुगु सिनेमा ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक मजबूत संदेश है—डिजिटल अपराध चाहे कितना ही तकनीकी क्यों न हों, कानून से बचना संभव नहीं। यह खबर भी पढ़ें:Rajasthan News:फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की ठगी का आरोप, मामला दर्ज टॉलीवुड सितारों ने भी की खुलकर तारीफ 17 नवंबर को कई दिग्गज कलाकार- चिरंजीवी, नागार्जुन, एस.एस. राजामौली और बड़े प्रोड्यूसर्स ने हैदराबाद पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। फिल्म उद्योग वर्षों से मांग कर रहा था कि डिजिटल पायरेसी की जड़ों को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। अब जब मुख्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में है, इंडस्ट्री को उम्मीद है कि डिजिटल चोरी का सिलसिला काफी हद तक कम होगा। 65 मिरर वेबसाइट और लाखों व्यूज साइबर पुलिस की जांच में सामने आया कि इम्मडि रविअकेले एक वेबसाईट ही नहीं बल्कि करीब 65 मिरर वेबसाइट्स भी ऑपरेट कर रहा था। ये सभी साइट्स मिलकर हर महीने लगभग 37 लाख व्यूज हासिल करती थीं। इन प्लेटफॉर्म्स पर तेलुगु, तमिल, हिंदी और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में अवैध तरीके से डाली जाती थीं। जांच टीम के अनुसार यह नेटवर्क इतने संगठित तरीके से काम करता था कि दुनिया के कई देशों में इसके सर्वर और तकनीकी सपोर्ट मौजूद थे। उसी जटिल नेटवर्क को ध्वस्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, जिसे आखिरकार इम्मडि रवि के शहर लौटने पर पूरा किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फिल्म पायरेसी के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पर पवन कल्याण का बड़ा बयान, बोले- 'इंडस्ट्री को मिली बड़ी राहत' #Entertainment #SouthCinema #National #PawanKalyan #IbommaArrest #ImmadhiRavi #HyderabadPolice #VcSajjanar #TollywoodPiracy #Anti-piracyDrive #SubahSamachar