Pawan Singh: तीन अफेयर और दो शादियों के बाद भी तन्हा हैं पवन सिंह? लग चुके हैं कई आरोप
भोजुपरी इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर और सिंगर पवन सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी गिनती भोजपुरी के टॉप स्टार्स में होती है। 5 जनवरी, 1986 को बिहार के आरा में जन्मे पवन सिंह को 'ओढ़निया वाली', 'लॉलीपॉप लागेलु' जैसी एल्बम के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय की छाप भी छोड़ी है। पेशेवर जिंदगी में पवन सिंह का कोई मुकाबला नहीं। मगर, पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की लाइफ काफी विवादित रही है। पवन दो शादियां कर चुके हैं। वहीं भोजपुरी की कई टॉप एक्ट्रेस के साथ इनके अफेयर खूब चर्चा में रहे। मगर, सभी ने इन पर कई गंभीर आरोप लगाए। आइए जानते हैं पवन सिंह की जिंदगी के बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 00:58 IST
Pawan Singh: तीन अफेयर और दो शादियों के बाद भी तन्हा हैं पवन सिंह? लग चुके हैं कई आरोप #Bhojpuri #National #PawanSingh #PawanSinghBirthday #SubahSamachar