Pawan Singh: अंजलि राघव संग गलत हरकतों के बाद पवन सिंह का क्रिप्टिक पोस्ट, भोजपुरी स्टार का छलका दर्द

बीते दिनों पवन सिंह ने अंजलि राघव की कमर को गलत तरीके से छुआ था, जिसके बाद से विवाद खड़ाहो गया। अभिनेता के इन हरकतों की निंदा करते हुए अभिनेत्री अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दी। अब इस विवाद के दौरान पवन सिंह ने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्हें मन के विचार प्रकट होते दिख रहे हैं। अभिनेता ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ जोड़कर खड़ दिख रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन, कोई न जाने पीर पराई।" आपको बताते चलें कि इस कहावत का अर्थ है कि केवल वही व्यक्ति दर्द जानता है। View this post on Instagram A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री पवन सिंह के साथ वीडियो वायरल होने पर बीते दिन हरियाणवी संगीत वीडियो में अपने काम के लिए मशहूर अंजलि राघव ने इसपर प्रतिक्रिया दी थी। सिंगर ने अभिनेता की निंदा करते हुए, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि जब से यह क्लिप सामने आई है, वह बेहद तनाव में हैं और उन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने मंच पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, उन्हें थप्पड़ क्यों नहीं मारा, या कार्यक्रम में मुस्कुराते हुए क्यों दिखी। यह खबर भी पढ़ें:Anjali Raghav: पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था, अंजलि ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री; वीडियो में बताया सच क्या था वायरल वीडियो वायरल वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर सिंगर अंजलि के साथ मौजूद थे। अंजलि ऑडियंस से बात कर रही थी, इसी बीच पवन सिंह उनकी कमर को टच करते हैं। कहते हैं कि कुछ लगा हुआ है। इस तरह की हरकत से अंजलि भी असहज हो जाती हैं। लेकिन पवन सिंह दोबारा सिंगर की कमर को टच करते हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स अभिनेता का खूब आलोचना करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pawan Singh: अंजलि राघव संग गलत हरकतों के बाद पवन सिंह का क्रिप्टिक पोस्ट, भोजपुरी स्टार का छलका दर्द #Entertainment #Bhojpuri #National #PawanSingh #AnjaliRaghav #PawanSinghViralVideo #AnjaliRaghavViralVideo #SubahSamachar