Viral Video: स्टेज पर सरेआम पवन सिंह ने की घिनौनी हरकत, सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छुआ; वीडियो वायरल
पवन सिंह अक्सर ही कंट्रोवर्सी से घिरे रहते हैं। हाल ही में सिंगर अंजलि राघव के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह अजीब ढंग से एक्ट्रेस की कमर को टच कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पवन की इस हरकत से अंजलि भी असहज महसूस कर रही है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स पवन सिंह को इस गलत हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं। इस व्यक्ति का नाम पवन सिंह है जिसको देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाना है।लेकिन इस कृत्य से ये लड़की कितनी असहज महसूस कर रही है फिर भी मंच पर एक झापड़ नहीं मार रही पता है क्योंक्योंकि काम नहीं मिलेगा और वहीं से ऐसे समाज के बलात्कारियों का मन बढ़ता है।भोजपुरी इंडस्ट्री… pic.twitter.com/TfoYoJwJDR — Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) August 28, 2025 वीडियो में गलत ढंग से सिंगर को टच किया वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पवन सिंह स्टेज पर सिंगर अंजलि के साथ मौजूद है। अंजलि ऑडियंस से बात कर रही है, इसी बीच पवन उनकी कमर को टच करते हैं। कहते हैं कि कुछ लग हुआ है। इस तरह की हरकत से अंजलि भी असहज हो जाती है। लेकिन पवन सिंह दोबारा सिंगर की कमर को टच करते हैं। यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी पवन सिंह का वीडियो देखकर यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर लिखता है, ये बशर्म आदमी है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे लोग समाज के लिए बहुत खतरनाक होते हैं। एक और यूजर कमेंट करता है, ये कैमरे के सामने एक महिला का सम्मान नहीं कर सकता है, तो संंसद में जनता के हक की बात क्या करेगा यही असली चेहरा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:14 IST
Viral Video: स्टेज पर सरेआम पवन सिंह ने की घिनौनी हरकत, सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छुआ; वीडियो वायरल #Bollywood #Entertainment #Bhojpuri #National #PawanSingh #AnjaliRaghav #ViralVideo #SubahSamachar