Payal Rohatgi: पति संग्राम सिंह के अफेयर्स की अफवाहों के बीच पत्नी पायल का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- विश्वासघात…
रेसलर-एक्टर संग्राम सिंह और अभिनेत्री निकिता रावल के बीच रिश्ते कोलेकर कई बाते कही जा रही हैं। साथ ही ये भी कहा गया कि अभिनेता का एक्ट्रेस निकिताके साथ अफेयर चल रहा है और वो उन्हें डेटकर रहे हैं। हालांकि, संग्राम सिंह ने इन अफवाहों का खंडन किया है और निराशा व्यक्त की। इसके अलावा निकिता रावल ने भी इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया। इसी बीच रेसलर-एक्टर की पत्नी पायल रोहतगी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। पति संग्राम सिंह के साथ पायल ने शेयर की तस्वीर संग्राम सिंह के अफेयर्स सेजुड़ी खबरों के बीच उनकी पत्नी और अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने खुद की शादी के रिसेप्शन की तस्वीर साझा की है, जिसमें पति संग्राम सिंह के साथ वोखड़ी दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "विश्वासघात हमेशा वफादारी के रूप में तब तक आता है, जब तक उसका मुखौटा नहीं उतर जाता।" View this post on Instagram A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) पायल रोहतगी ने कहा- मैंने हर किसी की मदद इसके साथ ही पायल रोहतगी ने एक और पोस्ट किया है। इसमें भी उन्होंने अपनी ही शादी के रिसेप्शन की तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन दिया, 'एक अमीर आदमी से पूछा कि उसने यह कैसे किया और उसने कहा 'मैंने हर किसी की मदद करने की कोशिश करना बंद कर दिया' View this post on Instagram A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 10:39 IST
Payal Rohatgi: पति संग्राम सिंह के अफेयर्स की अफवाहों के बीच पत्नी पायल का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- विश्वासघात… #Bollywood #Television #Entertainment #National #PayalRohatgi #SangramSingh #NikitaRawal #PayalRohatgiCrypticPost #SubahSamachar