World Champion: हरमनप्रीत और अमनजोत कौर के लिए PCA ने की इनाम की घोषणा, फिल्डिंग कोच को भी इनामी राशि

महिला वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हो रही है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने इनामी राशि की घोषणा की है। पीसीए ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को 11-11 लाख का नगद इनाम और टीम इंडिया (महिला) के फील्डिंग कोच मुनीश बाली को 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। पीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने कहा कि भारत की महिला खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसमे पंजाब का बड़ा योगदान रहा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, मुनीश बाली को सम्मानित करने के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन जल्द करेगा। पीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता और मानद सचिव (कार्यवाहक) सिद्धांत शर्मा ने संयुक्त रूप से तीनों को बधाई दी और उनकी उपलब्धियों पर अत्यधिक गर्व व्यक्त किया। हरमनप्रीत कौर पंजाब की मोगा की रहने वाली है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया। इनकी कप्तानी में महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं युवा ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक रन आउट और अहम मौके पर सेट बल्लेबाज का कैच लपकर भारत को वर्ल्ड जिताने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय महिला टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में मुनीश बाली ने टीम के क्षेत्ररक्षण तैयारियों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Champion: हरमनप्रीत और अमनजोत कौर के लिए PCA ने की इनाम की घोषणा, फिल्डिंग कोच को भी इनामी राशि #CityStates #Chandigarh #AmanjotKaur #Pca #HarmanpreetKaur #SubahSamachar