Khandwa: PCC चीफ पटवारी का BJP के साथ ही RSS और ED पर निशाना, वक्फ बिल पर कहा-जिसके लिए कानून बना वही डर रहे

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को खंडवा जिले के कोंडावद पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा, आरएसएस और केंद्र की एजेंसियों पर जमकर हमला बोला। पटवारी ने आरोप लगाया कि बीते 10 वर्षों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भाजपा के इशारे पर 4,000 से अधिक कार्रवाइयां की हैं, लेकिन इनमें से केवल दो मामलों का ही निराकरण हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि शेष 3,998 मामलों का क्या हुआ खास बात यह है कि इन कार्रवाइयों में एक भी भाजपा समर्थक पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है कि ED किस तरह से पक्षपातपूर्ण ढंग से काम कर रही है। ये भी पढ़ें-प्रदेश की तीन घटनाओं पर कांग्रेस हमलावर, नायक बोले- प्रदेश सरकार का कुशासन जनता के जीवन से खिलवाड़ सौरभ शर्मा मामले का ज़िक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि उसके पास 500 करोड़ रुपये होने की बातें सामने आईं, लेकिन किसी को वह रकम दिखी नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं और यह बात गूगल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तक को पता है। पटवारी ने दावा किया कि यदि कोई गूगल पर सर्च करे कि देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी कौन-सी है, तो भाजपा का नाम सबसे ऊपर आएगा। ये भी पढ़ें-कोंडावद हादसे के पीड़ितों से मिले पीसीसी चीफ पटवारी, बोले- सरकार हमारी है, निंदा या घृणा की बात न करें आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को, चाहे वह कांग्रेस में हो, बीजेपी में हो या आरएसएस से जुड़ा हो, सच को सच और झूठ को झूठ कहने की हिम्मत रखनी चाहिए। वक्फ कानून पर भी उन्होंने बीजेपी को घेरा। पटवारी ने कहा कि बीजेपी ऐसा कानून लेकर आई है, जिससे उनके समर्थक तो ताली बजा रहे हैं, लेकिन जिनके लिए कानून बना है, वे ही डरे हुए हैं। उन्होंने इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa: PCC चीफ पटवारी का BJP के साथ ही RSS और ED पर निशाना, वक्फ बिल पर कहा-जिसके लिए कानून बना वही डर रहे #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar