Punjab: 11 लोगों की जान बचाने वाली पीसीआर टीम सम्मानित, प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये नकद इनाम

बठिंडा पुलिस की पीसीआर टीम के एएसआई राजिंदर सिंह, एएसआई नरिंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल जसवंत सिंह और सीनियर कांस्टेबल हरपाल कौर को सम्मानित किया गया है। डीजीपी पंजाब गाैरव यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बठिंडा की पीसीआर टीम के सदस्यों ने बहिमन पुल के पास सरहिंद नहर में कार गिरने के बाद पांच बच्चों सहित ग्यारह लोगों के एक परिवार को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। उनकी निडर और त्वरित कार्रवाई ने एक त्रासदी को टाल दिया। उनकी वीरता पंजाब पुलिस की सच्ची भावना को दर्शाती है। उन्हें महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये प्रत्येक के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पंजाब पुलिस उनकी अनुकरणीय सेवा को सलाम करता है और आशा करता है कि उनके कार्य प्रत्येक पुलिस अधिकारी को हमारे लोगों के लिए कर्तव्य से बढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: 11 लोगों की जान बचाने वाली पीसीआर टीम सम्मानित, प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये नकद इनाम #CityStates #Chandigarh-punjab #BathindaPolice #DirectorGeneralCommendationDisc #PunjabPolice #SubahSamachar