Shahjahanpur News: 18 केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा, स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2025 (पीसीएस) का आयोजन 12 अक्तूबर को 18 केंद्रों पर होगा। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं। जनपद के परीक्षा में 7680 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शहर के अलावा तिलहर, जलालाबाद व पुवायां में एक-एक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा बनाए गए हैं, साथ ही कंट्रोल रूम व इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर कलक्ट्रेट में बनाकर कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व सहायक पर्यवेक्षक के तौर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली पाली सुबह साढ़े नौ से 11:30 बजे व दूसरी पाली अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा को सकुशल कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी विजय सुधाकर सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्या, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, सहायक व्यापार आयुक्त योगेंद्र कुमार व अधिशासी अभियंता नलकूप विपिन सिंह को जिम्मेदारी दी है। इसी तरह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रथम बीके साहू, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा, डीएफओ विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह, नेहरू युवा केंद्र के मयंक भदौरिया व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागेश मणि त्रिपाठी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। --यह बनाए गए हैं केंद्रजीआईसी खिरनीबाग, इस्लामिया इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद कॉलेज, आर्य महिला डिग्री कॉलेज, आर्य महिला इंटर कॉलेज, श्री हर कुमार पाठक कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय ब्लॉक ए व बी, राजकीय पॉलीटेक्निक, जीएफ कॉलेज ब्लॉक ए व बी, स्वामी धर्मानंद कॉलेज, सेठ सियाराम इंटर कॉलेज जलालाबाद, पुवायां इंटर कॉलेज पुवायां, आरवीएम इंटर काॅलेज तिलहर, एलबीजेपी इंटर कालेज तिलहर, लाला बुलाकी दास रामसहाय हिंदू महिला इंटर काॅलेज तिलहर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:30 IST
Shahjahanpur News: 18 केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा, स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त #PCSExamWillBeHeldAt18Centres #StaticAndSectorMagistratesAppointed. #SubahSamachar