Dehradun News: आज से होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित
- हाईकोर्ट की रोक के बाद आयोग ने फिलहाल परीक्षा स्थगित की, सोमवार को आगे का निर्णयअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। एक सवाल को लेकर हाईकोर्ट की रोक के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार से होने जा रही पीसीएस मुख्य परीक्षा-2025 को स्थगित कर दिया। जल्द ही इसकी नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। दरअसल, राज्य लोक सेवा आयोग को छह दिसंबर से नौ दिसंबर तक पीसीएस मुख्य परीक्षा करानी थी, जिसके एडमिट कार्ड भी जारी हो गए थे। इस बीच बृहस्पतिवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने प्री परीक्षा के एक सवाल के कारण मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी थी। शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष ने बैठक बुलाई। बैठक में तय किया गया कि शनिवार से होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित किया जाए। सचिव अशोक कुमार पांडेय ने परीक्षा स्थगन का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि अब सोमवार को दोबारा बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। जल्द ही मुख्य परीक्षा की नई तिथियां भी जारी की जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 15:42 IST
Dehradun News: आज से होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित #PCSMainExamPostponedFromToday #SubahSamachar
