UP: गजब का रुतबा, अलग अंदाज, ये हैं रिश्वतखोर महिला PCS अधिकारी; ऊंची पहुंच है...इसलिए घर बैठकर बेच दिया जमीर

मथुरा में 70 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस टीम द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार डीपीआरओ किरन चौधरी पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं। हर बार अपनी ऊंची पहुंच के बल मामला रफा-दफा होता रहा। वर्ष 2022 में ग्राम पंचायतों में लाइटें लगवाने के मामले में भी जांच बैठी थी। इसके अतिरिक्त दर्जनों बार ग्राम प्रधान उनकी शिकायत कर चुके हैं। सुल्तानपुर की रहने वाली डीपीआरओ किरन चौधरी को जुलाई 2021 से मथुरा में तैनाती मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गजब का रुतबा, अलग अंदाज, ये हैं रिश्वतखोर महिला PCS अधिकारी; ऊंची पहुंच है...इसलिए घर बैठकर बेच दिया जमीर #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #PcsOfficer #KiranChoudhary #BriberyPcsOfficer #KiranChoudharyArrested #KiranChoudharyArrestedForTakingBribe #MathuraDproArrested #DproMathuraArrested #DproKiranChoudhary #रिश्वतखोरपीसीएसअधिकारी #किरनचौधरीगिरफ्तार #SubahSamachar