Bareilly News: जिले में 34 केंद्रों पर आज होंगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

15648 अभ्यर्थी दो पालियों में देंगे परीक्षा, 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट को केंद्रवार तैनात किया गया बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में बनाए गए 34 केंद्रों पर होगी। इसमें 15648 अभ्यर्थी भाग लेंगे। शनिवार रात से ही दूसरे शहरों के अभ्यर्थी रात से ही आना शुरू हो जाएंगे। परीक्षा को नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 से 90 मिनट पहले यानि पहली पाली के लिए सुबह 8:30 तक और दूसरी के लिए 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें परीक्षा की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होंगी। परीक्षा के लिए 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट को केंद्रवार तैनात किया गया है। इसके अलावा, किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तीन स्टेटिक और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व दल में भी रखा गया है। संवाद--बायोमेट्रिक के बाद ही मिलेगा प्रवेश सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक के बाद ही विद्यार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं सभी में सीसीटीवी की निगरानी में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीएम ने सभी सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट तत्काल अपने-अपने सेंटरों का दौरा कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं स्वयं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। केंद्र पर शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगे होने चाहिए और उनकी ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग को परीक्षा समाप्ति के बाद भी सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास के निर्धारित क्षेत्र में फोटो स्टेट की दुकानें पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी।जरूरी दिशा-निर्देश - अभ्यर्थियों को हल्के और सादे कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। जेबदार या धातु से बने कपड़े पहनने पर प्रतिबंध रहेगा।-परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह मना है।-उम्मीदवार केवल एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जिले में 34 केंद्रों पर आज होंगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा #PCSPreliminaryExaminationWillBeHeldTodayAt34CentersInTheDistrict. #SubahSamachar