महबूबा मुफ्ती बोलीं: जम्मू-कश्मीर में स्थिति को नियंत्रित करने में सरकार विफल, सेना बढ़ाने से कुछ नहीं होगा
भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर में स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही है। समुदायों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। यह बात पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कही। उन्होंने वीरवार को अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्त मोहम्मद सईद की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ा। राजोरी हमले पर महबूबा ने कहा, इससे भाजपा के स्थिति सामान्य होने के दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में और सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने से कुछ हासिल नही होगा। उन्होंने भाजपा पर सेना को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को दूर करने की जरूरत है। कोई भी शक्ति अपने ही लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं जीत सकती। जम्मू व कश्मीर पहले से ही एक सैन्य छावनी में तबदील है। यहां सेना की कोई कमी नहीं है, जिसे और बढ़ाया जाए। सेना ने पिछले 30 वर्षों में अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन किया है। लोकतांत्रिक प्रणाली को बहाल किया था। उन्होंने कहा कि सरकार चीन से बातचीत और सुलह में लगी है। पड़ोसी देश ने लद्दाख में क्या हरकतें कीं। हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया। हमारी भूमि के 2,000 वर्ग किलोमीटर अंदर तक कब्जा कर लिया, लेकिन बातचीत और सुलह चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 10:59 IST
महबूबा मुफ्ती बोलीं: जम्मू-कश्मीर में स्थिति को नियंत्रित करने में सरकार विफल, सेना बढ़ाने से कुछ नहीं होगा #CityStates #SubahSamachar