Una News: कार की टक्कर से राहगीर की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। पुलिस थाना सदर के तहत नरूंह मलांगड़ में सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से राहगीर व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में टक्कर मारने के आरोपी कार चालक शिवम शर्मा निवासी गांव खुंगन तहसील गलोड़ जिला हमीरपुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुलदीप कुमार निवासी गांव नरूंह मलांगड तहसील बंगाणा जिला ऊना ने शिकायत में बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे वह गांव में स्थित अपनी दुकान के बाहर खडा था। इसी दौरान लठियाणी की तरफ से एक कार आई, जिसे शिवम शर्मा चला रहा था। उसने मुख्य सड़क मार्ग से नरूंह गांव को जा रहे रास्ते के पास एक पैदल चल रहे व्यक्ति मोती लाल निवासी गांव नरूंह मलांगड को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में घायल मोती लाल को बंगाणा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: कार की टक्कर से राहगीर की मौत #PedestrianKilledInCarCollision #SubahSamachar