Meerut News: छठ पूजा के लिए पेड़ी का निर्माण कराया

मोदीपुरम। पल्लवपुरम फेज-दो डिवाइडर रोड स्थित पानी की टंकी परिसर में छठ पूजा समिति के बैनर तलेशनिवार को चार दिवसीय छठ पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उससे पहले समिति की ओर से पानी टंकी परिसर में शुक्रवार को जलाशय का चौड़ीकरण और पटरी, पेड़ी का निर्माण कार्य कराया गया। समिति अध्यक्ष समिति अध्यक्ष भोगेंद्र झा, सचिव अशोक मिश्रा और कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक भव्य तरीके से किया जा रहा है। इस बार लोगों की संख्या भी अधिक है। 25 अक्तूबर की सुबह से छठ महोत्सव शुरू होकर 28 की सुबह सूर्य अर्घ्य पर समापन होगा। बताया कि 25 को नहाए खाए, 26 को खरना, 27 को सायंकालीन अर्घ्य और 28 को प्रातः कालीन सूर्य अर्घ्य देकर छठ महोत्सव का समापन होगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छठ पूजा के लिए पेड़ी का निर्माण कराया #PediWasConstructedForChhathPuja. #SubahSamachar