Bageshwar News: बाल रोग विशेषज्ञ अटैच, 108 के दो कर्मी हटाए गए, इलाज न मिलने पर फौजी के बेटे की मौत का मामला
सैनिक के पांच महीने के पुत्र की मौत के मामले में कार्रवाई होनी शुरू हो गई है। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। 108 सेवा के दो ईएमटी हटा दिए हैं। डीएम के स्तर से भी मामले की जांच की जा रही है। चमोली जिले के चिडंगा गांव के सैनिक दिनेश चंद्र के पुत्र शुभांग की कुमाऊं और गढ़वाल के अस्पतालों में उचित इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई थी। बच्चे के पिता ने जिला अस्पताल और 108 सेवा की व्यवस्थाओं को दोषी बताया था। अमर उजाला ने 30 जुलाई के अंक में कुमाऊं-गढ़वाल के पांच अस्पतालों में नहीं मिला इलाज, मासूम की मौत शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेने के बाद सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए। सीएमओ ने तीन सदस्यों की टीम गठित कर जांच करवाई। जांच में चिकित्सकों की दोषी नहीं माना गया और 108 की लापरवाही बताते हुए ईएमटी और चालक को हटाने की संस्तुति की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की जांच को एकतरफा बताया था। अब मामले में शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। 108 एंबुलेंस में तैनात दो ईएमटी के खिलाफ जांच के दौरान लापरवाही का मामला पाया गया। आश्वासन देने के बावजूद वह समय पर नहीं पहुंचे थे। उन्हें दूसरे जिले में तैनात कर दिया गया है। चालक की भूमिका की जांच चल रही है। - सुनील बिष्ट, जिला प्रभारी 108 सेवा शासन से मेल आने के बाद बाल रोग विशेषज्ञ को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। 108 में तैनात दो ईएमटी को भी हटा दिया गया है। - डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, सीएमओ बागेश्वर सैनिक के बच्चे की मौत मामले में मेरे स्तर से भी जांच की जा रही है। मामले में चिकित्सकों की भूमिका, व्यवहार और एंबुलेंस को लेकर मिली शिकायत की गंभीरता से जांच की जा रही है। - आशीष भटगांई, डीएम बागेश्वर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 00:19 IST
Bageshwar News: बाल रोग विशेषज्ञ अटैच, 108 के दो कर्मी हटाए गए, इलाज न मिलने पर फौजी के बेटे की मौत का मामला #CityStates #Crime #Bageshwar #BageshwarNews #UttarakhandNews #SubahSamachar