Pele Records: पेले तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी, लगातार दो साल 100 से ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड
सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक ब्राजील के दिग्गज पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनकी बेटी ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर की। कोलन कैंसर से जूझ रहे ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर ने कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट का जवाब देना बंद कर दिया था। उन्हें इस महीने की शुरुआत में अपने कैंसर के उपचार का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में पता चला कि उन्हें रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी है। पेले के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है। ब्राजील को तीन बार बनाया था चैंपियन फुटबॉल में महान शब्द की शुरुआत पेले से ही हुई थी। ब्राजील के एक छोटे से इलाके से आए पेले ने दुनिया में फुटबॉल की परिभाषा ही बदल कर रख दी थी। पेले ने ब्राजील को तीन बार विश्व चैंपियन बनाया। 1958, 1962 और 1970 में उनके रहते ब्राजील ने विश्व कप जीता। अब तक उनसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप किसी ने नहीं जीता। उन्होंने कुल चार वर्ल्ड कप खेले, जिसमें से तीन जीते। 1958 फीफा वर्ल्ड कप में सूडान के खिलाफ विश्व कप फाइनल में उन्होंने दो गोल दागे थे। पेले ने प्रोफेशनल करियर में कुल 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे। ब्राजील के लिए उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल दागे।पेले ने 1971 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 01:40 IST
Pele Records: पेले तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी, लगातार दो साल 100 से ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड #Football #Sports #International #PeleRecords #Pele #PeleDeath #PeleDied #OnlyPlayer #ToWin #ThreeWorldCups #PeleWorldCup #PeleGoals #PeleRecordOfScoring #MoreThan100Goals #ForTwoConsecutiveYears #SubahSamachar