Bareilly News: जलकुंभी से बने पेन स्टैंड, टेबल लैंप व फूलदान लोगों को कर रहे आकर्षित

बरेली। रामपुर गार्डन स्थित अर्बन हाट एंड हैंडीक्राप्ट सेंटर में यूपी ट्रेड शो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जहां ग्रामीण और शहरी वर्ग की महिला समूहों ने भी स्टॉल लगाए हैं। जो आगंतुकों का मन मोह रहे हैं। कहीं जलकुंभी से बने सामान के स्टॉल आने जाने वालों का दिल जीत रहे हैं तो कहीं जूट, लकड़ी और बांस का सामान भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। शिल्पगाथा एनजीओ की ओर से जलकुंभी से बने आकर्षक सामान के स्टाल लगाए। जिसमें जलकुंभी से बने पेन स्टैंड, ऑर्गनाइजर, फूलदान, नैपकिन स्टैंड, टेबल लैंप आदि शामिल हैं। एनजीओ की सदस्य आरती ने बताया ये जलकुंभी तालाब से निकाली गई है, जिसे सुखाकर हम सजावट का सामान बना सकते हैं, ये सामान केवल हमारा समूह बनाता है। जिसकी ट्रेनिंग भी हम अन्य महिलाओं को दे रहे हैं। ये सामान पर्यावरण के अनुकूल है। वहीं लवली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बांस से तैयार किए हुए आकर्षक वॉल हैंगिंग भी दीवारों की शोभा बढ़ाने वाले हैं। इसके अलावा पिंकी स्वयं सहायता समूह के लकड़ी का बना सजावट का सामान भी लोगों का मन मोह रहा है। जिसे कारीगरों से बनवाकर उस पर पॉलिश कर महिलाएं बेचती हैं। जिसमें शृंगारदान, चूड़ी बॉक्स, शीशा रखने का स्टैंड आदि मेले में पहुंचे दर्शकों को अपनी ओर खींच रहे थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जलकुंभी से बने पेन स्टैंड, टेबल लैंप व फूलदान लोगों को कर रहे आकर्षित #PenStands #TableLampsAndVasesMadeFromWaterHyacinthAreAttractingPeople. #SubahSamachar