Una News: लंबित बकाया राशि न मिलने पर पेंशनरों ने आंदोलन को चेताया

हिम आंचल पेंशनर शाखा अंब की मासिक बैठक में जताया असंतोष कहा, सरकारें वर्षों से कर रहीं पेंशनरों की अनदेखीसंवाद न्यूज एजेंसी बड़ूही (ऊना)। हिम आंचल पेंशनर शाखा अंब की मासिक बैठक देवी मंदिर परिसर में प्रधान कैलाश चंद्र की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई। इसमें बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया और सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया। पेंशनरों ने आरोप लगाया कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट, कम्यूटेशन, जीपीएफ सहित अन्य बकाया राशि अब तक जारी नहीं की गई। उनका कहना था कि वर्षों से लंबित इन भुगतानों की सरकार लगातार अनदेखी कर रही है, जिससे पेंशनरों में गहरा असंतोष है।पेंशनर नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कदम नहीं उठाए तो वे संघर्ष का मार्ग अपनाने को मजबूर होंगे और सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू करेंगे। अंब ब्लॉक के सदस्यों ने बताया कि वे उन 17 यूनियनों के समर्थन में हैं, जिन्होंने 28 नवंबर को धर्मशाला में सरकार के समक्ष पेंशनरों की समस्याएं उठाई थीं। उनके अनुसार पेंशनरों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और इन्हें प्राथमिकता से हल किया जाना चाहिए।महासचिव देवराज शांडिल ने बैठक में बताया कि हिम आंचल पेंशनर संघ की राज्य स्तरीय कोर कमेटी की बैठक 17 दिसंबर को घुमारवीं में आयोजित की जाएगी। इसमें पेंशनरों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और आगामी आंदोलन की रणनीति तय होगी। उन्होंने सभी पेंशनरों से 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस पर घुमारवीं में अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन एसडीएम अंब के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। बैठक में देवराज शांडिल, जी.आर. चौधरी, जगदीश राम, कुशल कुमार, जोगिंदर सिंह राणा, योगराज धीमान, अजय कुमार, रामरतन शर्मा, जोगिंदर पाल, रामजी दास बस्सी, ईश्वर दास बस्सी, रोशन लाल शर्मा, नरेश कुमार, ओम प्रकाश भारद्वाज, इस्माइल दीन, पूर्ण सिंह, अनुराधा, सत्या देवी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 12:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: लंबित बकाया राशि न मिलने पर पेंशनरों ने आंदोलन को चेताया #PensionersThreatenAgitationIfPendingDuesAreNotPaid #SubahSamachar