Kullu News: मांगें पूरी न होने पर सड़क पर उतरे पेंशनर, निकाली रोष रैली
उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्रप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजीसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। मांगें पूरी न होने पर गुस्सा पेंशनरों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को हल करने मांग की और सरकार को चेताया कि अगर समय पर मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। सुबह दस बजे से पुराना स्टेट बैंक के साथ लगते मैदान में पेंशनर एकत्रित होने शुरू हो गए थे धीरे धीरे उनका काफिला बढ़ता गया। ऐसे में करीब पौने 12 बजे सभी पेंशनर्स रैली के रूप में यहां से माल रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे। उपायुक्त कार्यालय के बाहर करीब पौना घंटा धरना चला और इसी बीच उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। जिसमें पेंशनरों की मांगों पर जल्द गौर करने की मांग की है। इस मौके पर सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष कुल्लू सेस राम ठाकुर ने कहा कि इस प्रदर्शन में मनाली से लेकर बंजार तक के पेंशनरों ने भाग लिया। इसके अलावा आनी और निरमंड में भी प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय में हुए इस प्रदर्शन में लाहौल-स्पीति जिला के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया है। सेस राम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार बुजुर्ग लोगों को इस उम्र में सड़क पर उतरने को मजबूर कर रही है। इस दौरान संघ के महासचिव मोहर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।ये हैं पेंशनरों की मांगेंमुख्य मांगों में पेंशनरों की संयुक्त सलाहकार समिति का गठन कर बैठक बुलाने, 2016 से 2022 तक सेवानिवृत्त पेंशनरों की बकाया राशि का भुगतान करवाना, मेडिकल बिलों का भुगतान, 13 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्तों का आदेश जारी करना और उसका भुगतान करना शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:38 IST
Kullu News: मांगें पूरी न होने पर सड़क पर उतरे पेंशनर, निकाली रोष रैली #PensionersTookToTheStreetsAndHeldAProtestRallyAfterTheirDemandsWereNotMet. #SubahSamachar