Hamirpur (Himachal) News: राजस्व मंत्री को झूठी शिकायत भेजने का लोगों ने लगाया आरोप

नादौन (हमीरपुर)। विकास खंड नादौन के भूंपल क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीसी धर्मपाल की अगुवाई में एसडीएम नादौन राकेश शर्मा से मिलकर शिकायत दी। शिकायत में बताया गया है कि उनके नाम से एक व्यक्ति ने राजस्व मंत्री को झूठी शिकायत भेजी है। यह शिकायत क्षेत्र के दो हलका पटवारियों के खिलाफ उनके व्यवहार तथा पद के दुरुपयोग को लेकर की गई है जो कि सरासर झूठ है। दोनों महिला कर्मियों का व्यवहार बिल्कुल ठीक है। उपस्थित लोगों देव राज, प्रकाश शर्मा, रमेश चंद, देव राज शर्मा, कौशल्या देवी, सिसरो देवी, विमला देवी आदि ने बताया कि उन्हें तो शिकायत के बारे में तब पता चला, जब उन्हें मामले की जांच में शामिल की सूचना मिली। लोगों ने बताया कि कुछ समय पूर्व इन कर्मियों के साथ एक व्यक्ति की बहस भी हुई थी। महिला कर्मियों ने बताया कि उन्होंने नियमों के तहत जो कार्य किया था, उसे न करने का दबाव बनाया जा रहा था। उपस्थित लोगों ने बताया कि क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित लोगों की ओर से यह झूठी शिकायत की गई है। उन्होंने मांग की है कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: राजस्व मंत्री को झूठी शिकायत भेजने का लोगों ने लगाया आरोप #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar