गंदगी और जलभराव से नाराज लोगों ने किया हंगामा
- स्ट्रीट लाइटें खराब, रास्तों में जलभराव, सफाई व्यवस्था ठपसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर के कुम्हारान मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। मोहल्ले में सड़कों की हालत जर्जर है, नियमित सफाई न होने से गलियों में गंदगी और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। स्थिति से परेशान लोगों ने बृहस्पतिवार को पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द समाधान की मांग की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मोहल्ले की अधिकांश गलियां टूट-फूट चुकी हैं। कई जगहों पर सीवर और नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप और बदबू लोगों को परेशान कर रही है। वहीं, स्ट्रीट लाइटें भी लंबे समय से खराब पड़ी हैं, जिससे रात के समय इलाके में अंधेरा छा जाता है। लोगों का आरोप है कि कई बार नगर पालिका को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंधेरे के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की आवाजाही की अफवाहें भी फैली हुई हैं, जिससे मोहल्ले के लोगों में असुरक्षा का माहौल है। मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर जमकर हंगामा किया और पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। प्रदर्शन के दौरान इस्लामुद्दीन, रियाजुद्दीन, अली अहमद, शाहिद, मुस्तफा, वाजिद समेत स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:16 IST
गंदगी और जलभराव से नाराज लोगों ने किया हंगामा #PeopleAngryWithDirtAndWaterloggingCreatedARuckus #SubahSamachar