बिजली कटाैती से परेशान लोगों का टूटा सब्र, आधी रात सड़क-चाैराहे किए जाम

झांसी। बेतहाशा बिजली कटौती से बेहाल लोगों का सोमवार रात लगातार तीसरे दिन गुस्सा भड़क उठा। बुजुर्ग महिलाओं समेत सैकड़ों लोग आधी रात को मुन्नालाल पावर हाउस पहुंच गए और यहां नारेबाजी करते रहे। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया-बुझाया। यहां से वह लोग बीकेडी चौराहा पहुंच गए। यहां नाराज लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए। मुन्ना पावर हाउस से होने वाली आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 10 दिनों से सीपी मिशन कंपाउंड, पठौरिया, बाहर दतिया गेट, नई बस्ती, आंतिया ताल, पुरानी तहसील के पास, पंचुकुइंया, शहर, मुकरयाना, इतवारी गंज, दरीगरान, चार खंभा आदि इलाकों में नियमित लाइट नहीं आ रही है। पिछले तीन से रात को भी लाइट चली जाती है। शनिवार से हर रात सैकड़ों लोग बीकेडी चौराहे पर नाराज होकर जाम लगा रहे हैं। सोमवार को भी लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। वहीं, सोमवार शाम करीब 4.30 बजे हंसारी स्थित 132 केवी पावर हाउस के पैनल में खराबी आ गई। यहां से महानगर के आधे हिस्से में विद्युत आपूर्ति होती है। मुन्नालाल पावर हाउस, जेल चौराहा, सूती मिल समेत कई उपकेंद्रों से आपूर्ति ठप पड़ गई। इस वजह से सीपरी बाजार, मसीहागंज आदि इलाकों में पानी की टंकी भी नहीं भरी जा सकी। इसका असर जलापूर्ति पर भी पड़ा। भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। शाम करीब साढ़े पांच बजे के बाद पैनल दुरुस्त कराकर आपूर्ति बहाल हुई। हालांकि, देर शाम तक कई इलाकों में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। अधिशासी अभियंता (पारेषण) विनोद कुमार जायसवाल का कहना है कि पैनल में खराबी से आपूर्ति प्रभावित हुई। मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल कर दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 01:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिजली कटाैती से परेशान लोगों का टूटा सब्र, आधी रात सड़क-चाैराहे किए जाम #CityStates #Jhansi #ElectricityBill #ElectricitySupply #JhansiNews #Hansari #Powerhouse #SubahSamachar