Bareilly News: जिस सड़क पर जनता झेल रही गड्ढे, वहां लग्जरी कार में मंत्री को नहीं हुआ अहसास
बरेली में जिस सड़क पर जनता रोज हिचकोले खा रही है, सोमवार को उसी सड़क से होकर प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर का काफिला भरतौल गांव पहुंचा। लग्जरी गाड़ियों में मंत्री को इन गड्ढों का अहसास ही नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी गांव आए थे। अब प्रभारी मंत्री भी आकर चले गए, पर सड़कों के गड्ढों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सुबह 11 बजे भरतौल पहुंचे प्रभारी मंत्री ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया, फिर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों का अन्नप्राशन कराया। पहली कक्षा के विद्यार्थियों से बातकर पढ़ाई का स्तर भी आंका। अन्नपूर्णा शॉप का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान ने गेस्ट हाउस और स्विमिंग पूल निर्माण का डिजाइन दिखाया। प्रभारी मंत्री ने स्विमिंग पूल को गेस्ट हाउस के आगे के बजाय पीछे की ओर बनवाने की बात कही। ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी ने पांच किमी दायरे में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज नहीं होने का हवाला देते हुए प्रभारी मंत्री से कक्षा 8वीं तक के स्कूल को हाईस्कूल तक संचालित कराने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया। इस दौरान सीडीओ जगप्रवेश, एसडीएम गोविंद मौर्य, बीएसए संजय सिंह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:28 IST
Bareilly News: जिस सड़क पर जनता झेल रही गड्ढे, वहां लग्जरी कार में मंत्री को नहीं हुआ अहसास #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #JpsRathore #Minister #Potholes #SubahSamachar