राम मनोहर लोहिया पार्क की बदहाली से लोग परेशान

मेरठ। जेलचुंगी के पास समाजवादी पार्टी के कार्यालय से सटे डाॅ. राम मनोहर लोहिया पार्क बदहाल हो गया है। पार्क में ऊंची खरपतवार, झाड़ियां और जंगली पेड़ उगे हुए हैं। क्षेत्रीय निवासी स्वामी मुनीश यादव, गौरव देशवाल, सतवीर शर्मा, पंकज चौहान, जितेंद्र गौड़, गिरधारी, विपिन पंवार आदि का कहना है कि लोग सैर करने के लिए पार्क में आते हैं। सुबह शाम सैर के साथ ही योग-ध्यान करते हैं। पार्क अब बदहाल हो रहा है। लोगों का कहना है कि जंगली पौधे, खरपतवार, झाड़ियां और घास के कारण जहरीले जीव पनप रहे हैं। पानी जमा होने से मच्छरों का भी प्रकोप हो गया है। स्वामी मुनीश यादव ने बताया कि सभी लोगों ने आपसी सहयोग से पार्क को संवारा था। इसे नगर निगम की अमृत योजना में शामिल कर लिया गया। ऐसे में पार्क की सफाई कराना बहुत आवश्यक है। उन्होंने नगर आयुक्त से भी मामले की शिकायत की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राम मनोहर लोहिया पार्क की बदहाली से लोग परेशान #PeopleAreTroubledByThePoorConditionOfRamManoharLohiaPark #SubahSamachar