Women's World Cup 2025: भारत ने जीता महिला विश्वकप, कोरबा में फैंस ने ऐसे मनाया जश्न
भारत की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। भारत की जीत के बाद लोग घर से बाहर निकले और अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया। सड़क पर लोग समूह तो कई लोग परिवार के साथ पटाखे फोड़ते नजर आए और एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।शहर के टीपी नगर, रविशंकर, घंटाघर और बस्तियों में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखने को मिली। वहीं होटल, ढाबों में लोग क्रिकेट देखते हुए नजर आए। वहीं जीत के बाद सभी ने जश्न मनाया। जीत के बाद किसी ने अपने स्टेटस पर बधाई दी तो कई लोगों ने एक-दूसरे को फोनकर बधाई दी। सोशल मीडिया पर जमकर जीत का जश्न मनाया गया। रवि शंकर निवासी राघव कुमार ने रात के 12:00 चुके है और चित्र के बाद सभी दोस्तों ने पटाखें फोड़ कर जश्न मनाया। उन्होंने बताया कि भारत की जीत पर उन्हें बेहद खुशी हुई और आज महिलाएं जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं। उसे लेकर बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य सार्थक नजर आ रहे हैं। कृष्णा नगर निवासी क्रिकेट प्रेमी आकाश अकेला ने बताया कि दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था। इस जीत पर सभी ने खुशी मनाया। खरमोरा दादर निवासी विजय दुबे ने बताया किभारत ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। ये खेल में दोनो ने अच्छा खेल प्रदर्शन किया। बुधवारी निवासी अतुल दास महंत ने बताया कि मध्यक्रम में विकेट गिरने और धीमी बल्लेबाजी से ऐसा नहीं हो सका और भारतीय टीम 300 के करीब ही पहुंच पाई। यह महिला वनडे विश्व कप फाइनल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:44 IST
Women's World Cup 2025: भारत ने जीता महिला विश्वकप, कोरबा में फैंस ने ऐसे मनाया जश्न #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaPolice #KorbaNewsHindi #SubahSamachar
