Saharanpur News: मरीज, स्टाफ से लेकर डॉक्टर तक लापरवाह बने

सहारनपुर। कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग खासा गंभीर है। मास्क लगाने को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। लेकिन एसबीडी जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और उनके तीमारदार अभी भी बिना मास्क के आ रहे हैं। कुछ चिकित्सक भी बिना मास्क के मरीजों को देख रहे। एसबीडी जिला अस्पताल 320 बेड का है। यहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए आते हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी को अपनाना बेहद जरूरी है, लेकिन लोग अभी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। एसबीडी जिला अस्पताल में मास्क को लेकर चिकित्सक, स्टाफ, मरीज और उनके साथ आने वाले तीमारदार कितने गंभीर हैं, इसको लेकर अमर उजाला टीम ने लाइव किया।अस्पताल में पंजीकरण खिड़की, ओपीडी कक्ष के बाहर और दवाई वितरण खिड़की पर अधिकांश मरीज बिना मास्क के ही नजर आए। लाइनों में ग्रुप बनाकर खड़े होने वाले मास्क का प्रयोग नहीं करते मिले। इसके अलावा यह लोग दो गज की दूरी के नियम का पालन भी नहीं करते हुए मिले। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। ओपीडी में कुछ चिकित्सक और उनके साथ बैठने वाला स्टाफ कहीं मास्क लगाए मिले तो कहीं पर बिना मास्क के ही नजर आए। लापरवाही पड़ सकती है भारीकोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है। इस मौसम में सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे मरीज खांसता या फिर छींकता है तो संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है। यह लापरवाही भारी भी पड़ सकती है।अस्पताल में आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों को मास्क लगाना जरूरी है। सभी चिकित्सकों से कहा गया कि वह मरीजों को मास्क लगाने के लिए जागरुक करें और तभी उन्हें देखें। उनकी जिम्मेदारी बनती है, वह भी मास्क लगाए। बिना मास्क के मरीजों को नहीं देखें। - डॉ. शेखर यादव, चिकित्सा अधीक्षक, एसबीडी जिला अस्पताल ओपीडी में बिना मास्क के लाइन में खड़े मरीज- फोटो : SAHARANPUR ओपीडी का पु्चा बनवाने के लिए बिना मास्क के लाइन में लगे अधिकांश मरीज- फोटो : SAHARANPUR ओपीडी में बिना मास्क के लाइन में खड़े मरीज- फोटो : SAHARANPUR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: मरीज, स्टाफ से लेकर डॉक्टर तक लापरवाह बने #SaharanpurNews #SubahSamachar