Bareilly News: धर्मस्थल में गुपचुप कराया जा रहा था निर्माण, पार्षद ने बुला ली पुलिस, हंगामे पर तुड़वाया

बरेली के किला थाना क्षेत्र में मलूकपुर चमन मठिया के पास एक धर्मस्थल में अंदरखाने गुपचुप तरीके से निर्माण पर शोर मच गया।स्थानीय लोगों ने इसे देखकर हंगामा किया। पार्षद की शिकायत पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के दखल पर धर्मस्थल प्रबंधन ने खुद हीनिर्माण को गिरा दिया। मलूकपुर चमन मठिया के पास वर्षों पुरानी मंसूरी मस्जिद है। इसके ऊपरी हिस्से में गुंबद बनाने व टाइल्स लगाने का काम चल रहाथा। आसपास के लोगों ने छत से देखा तो इसकी जानकारी हुई। तब वार्ड 44 के पार्षद नीरज कुमार ने किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह कोकॉल करके धर्मस्थल में बिना अनुमति निर्माण की जानकारी दी। इस बीच वहां पार्षद के साथ ही काफी लोगों की भीड़ लग गई। दूसरेपक्ष के लोग भी आ गए। इंस्पेक्टर भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने निर्माण करा रहे लोगों से अनुमति दिखाने के लिए कहा तो वह दिखा नहीं सके। इस पर भीड़ और उग्र हो गई। तब पुलिस नेमुतवल्ली जीशान से कहा कि फिलहाल निर्माण तुड़वा दिया जाए। भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि एसडीएम से अनुमति लेकर हीनिर्माण कराया जाए। मुतवल्ली इसके लिए तैयार हो गए। शाम तक मजदूरों ने बनाए हुए निर्माण को तोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 07:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: धर्मस्थल में गुपचुप कराया जा रहा था निर्माण, पार्षद ने बुला ली पुलिस, हंगामे पर तुड़वाया #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Ruckus #ReligiousPlace #Construction #SubahSamachar