पार्क पर कब्जे के प्रयास पर लोगों का हंगामा
मेरठ। गढ़ रोड स्थित दामोदर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को फर्जी समिति के चुनाव के बहाने पार्क पर कब्जे के प्रयास का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया। लोगों की शिकायत पर पहुंचे महापौर हरिकांत अहलूवालिया और अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी ने लोगों से मामले की जानकारी ली। लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करके बाहरी लोगों द्वारा पार्क पर कब्जा रुकवाने की मांग की।दामोदर कॉलोनी सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेश त्यागी, सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन शिवेंद्र बैंबी, डॉ. विश्वजीत बैंबी ने बताया कि इस कॉलोनी को वर्ष 1966 में आवास एवं विकास परिषद लखनऊ के अंतर्गत स्थापित किया गया था। कॉलोनी में प्लॉटों का आवंटन दामोदर सहकारी आवास समिति लिमिटेड मेरठ के माध्यम से किया गया था। कॉलोनी में दो पार्क विकसित किए गए, जिनमें से एक पार्क लगभग 7000 वर्ग गज क्षेत्र में फैला है। कई वर्षों से भूमाफिया इस पार्क पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। कॉलोनी से बाहर के लोग अब फर्जी समिति बनाकर उसके चुनाव कराने के बहाने पार्क पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को बाहरी लोगों द्वारा पार्क में टेंट लगाकर समिति के चुनाव कराए जा रहे थे। इस पर कॉलोनी के लोगों ने हंगामा किया। शिकायत पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया व अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली। लोगों ने दामोदर कॉलोनी को नगर निगम से हस्तांतरित करने की मांग की तो नगर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करके कहा कि बाहरी लोगों को पार्क पर कब्जा करने से रोका जाए। इस दौरान निकुंज गर्ग, डॉ. नीरज गर्ग, अनिल राजौर, डॉ. पंकज मित्तल, सीए वासु गुप्ता, डॉ. रोहित कांबोज, अमित त्यागी एडवोकेट आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:45 IST
पार्क पर कब्जे के प्रयास पर लोगों का हंगामा #PeopleCreatedUproarOverAttemptToOccupyThePark #SubahSamachar