डाकघर में रजिस्ट्री नहीं होने से लोग परेशान

मेरठ। तीर्थ भारती संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मान और उपाध्यक्ष डॉ. शीलवर्धन गुप्ता का आरोप है कि बृहस्पतिवार को कंकरखेड़ा व जेल चुंगी डाकघर पर रजिस्ट्री कार्य बंद रहा। उन्हें राखी भेजनी थी। अन्य लोग भी इससे प्रभावित रहे। ऐसे में डाकघर के चक्कर काट के वापस जा रहे हैं। डाक अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डाकघर में रजिस्ट्री नहीं होने से लोग परेशान #PeopleCreatedUproarOverAttemptToOccupyThePark #SubahSamachar