Kaithal News: आयुष्मान व चिरायु योजना के पात्र लोगों को मिल रहा मुक्त उपचार

कैथल। आयुष्मान भारत और चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना पात्र परिवारों के लिए नि:शुल्क उपचार में मददगार साबित हो रही है। ये जानकारी डीसी प्रीति ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख तक का सालाना लाभ लाभार्थी परिवार को दिया जाता है। यह चिकित्सा लाभ बिल्कुल कैशलेस और पेपरलेस है, जिसमें लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर पैनल वाले अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है। इस योजना में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी की चिकित्सा सुविधा शामिल की गई है।इसी कड़ी के जुड़ाव में हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना का शुभारंभ नवंबर 2022 में किया गया था।इस योजना के लिए https://chirayuayushmanharyana.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवार अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं भी बना सकता है जिसके लिए https://play.google.com/store/apps/detailsid=com.beneficiaryapp ऐप लिंक पर जाकर बतौर बेनिफिशियरी लॉगिन कर अपने ही मोबाइल में अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बन सकता है। पात्र लाभार्थी को कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड,परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से अटैच मोबाइल साथ लाना जरूरी है। यह सुविधा अटल सेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध है,जिसके लिए https:// beneficiary. nha. gov.in पर विजिट की जा सकती है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को भी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कार्ड जनरेट के लिए https:// beneficiary. nha.gov.in पर विजिट की जा सकती है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: आयुष्मान व चिरायु योजना के पात्र लोगों को मिल रहा मुक्त उपचार #PeopleEligibleForAyushmanAndChirayuYojanaAreGettingFreeTreatment #SubahSamachar