Hamirpur (Himachal) News: गोवंश की सेवा के लिए जनता के बढ़ाए हाथ

असरसरकारी सहयोग न मिलने पर निजी तौर पर कर रहे सहायता गोशाला में पर्याप्त बजट न होने से गोवंश को नहीं मिल रहा था चारासंवाद न्यूज एजेंसीताल (हमीरपुर)। लंबलू पंचायत में बंद होने के कगार पर उमापति गोशाला की देखरेख के लिए जनता ने हाथ बढ़ाए हैं। स्थानीय लोगों के साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लोग प्रतिदिन गोशाला में पहुंचकर गोवंश के लिए चारा और राहत सामग्री के लिए राशि प्रदान कर रहे हैं। इससे गोशाला में बंधे गोवंश के लिए चारे का अस्थायी समाधान हो गया है। अमर उजाला ने 15 मई के अंक में गोशाला में बंधे 40 गोवंश की स्थिति और चारे की कमी का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपते ही ग्रामीणों ने गोशाला में चारे की व्यवस्था को लेकर सहयोग करना शुरू कर दिया है। गोशाला में प्रतिदिन दो से तीन लोग आकर गोवंश के लिए चोकर सहित अन्य सामान दान कर रहे है ताकि गोंवश को बचाया जा सके। गोशाला प्रबंधक समिति ने लोगों से गोशाला को गोद लेने और गोवंश के लिए अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है ताकि गोशाला में बंधे हुए गोवंश को सुविधा मिल सके।कोटगोशाला में अब तक काफी लोग गोवंश के लिए चारा और खाद्य पदार्थों के लिए सहायता राशि प्रदान कर चुके हैं। अन्य लोगों के सहयोग से गोशाला में पशुओं की देखभाल में सहायता हो सकती है।-करतार सिंह चौहान, प्रधान लंबलू पंचायत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: गोवंश की सेवा के लिए जनता के बढ़ाए हाथ #PeopleExtendedTheirHandsToServeTheCows #SubahSamachar