Jind News: तीन गांव के लोग पहुंचे लघु सचिवालय परिसर
जींद। गोहियां, मांडी और खांडा गांव के ग्रामीण आईएमटी परियोजना बारे जमीन अधिग्रहित करने की मांग को लेकर लघु सचिवालय परिसर पहुंचे। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण मंगतराम, विनोद, महेंद्र, संदीप, बिजेंद्र, अनिल कुमार, जयबीर ने कहा कि सरकार की ओर से अलेवा व उचाना क्षेत्र में आईएमटी की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है।ग्रामवासी इस विकासात्मक परियोजना का पूर्ण समर्थन करते हैं और भूमि देने को तैयार हैं। ग्रामवासियों ने सामूहिक सहमति से यह निर्णय लिया है कि अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का मुआवजा पांच करोड़ प्रति एकड़ निर्धारित की जाए। यह दर वर्तमान बाजार मूल्य, भूमि की उर्वरता व उस पर निर्भर आजीविका को ध्यान में रखकर तय की गई है। ऐसे में ग्रामीणों की इच्छा का सम्मान करते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ की जाए। मुआवजा दर पांच करोड़ प्रति एकड़ सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मुआवजा निष्पक्ष, पारदर्शी व शीघ्र अदा हो ताकि ग्राम वासियों के हित सुरक्षित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:13 IST
Jind News: तीन गांव के लोग पहुंचे लघु सचिवालय परिसर #News #Jind #Gohiyan #Mandi #Khanda #Alewa #Uchana #LandAcquisition #ImtProject #RuralDevelopment #CompensationDemand #GovernmentAction #FairCompensation #Transparency #PublicInterest #InfrastructureProject #SubahSamachar