Gorakhpur Weather News: गोरखपुर में धूप खिलने से लोगों को मिली राहत, शाम होते ही बढ़ रही गलन

नए साल में शुक्रवार को पहली बार चटख धूप निकलने से लोगों को पूरे दिन ठंड से काफी राहत मिली। हालांकि शाम होते ही गलन बढ़ने से एक बार फिर लोग घरों में दुबक गए। वहीं शनिवार सुबह कुछ देर के लिए भयंकर ओस गिरी लेकिन थोड़ी देर बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। वायुमंडल में छाए कोहरे के छंटने से सूरज की किरणें जमीन तक पहुंची। इससे बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में नौ डिग्री और न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान जहां 19.8 और न्यूनतम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur Weather News: गोरखपुर में धूप खिलने से लोगों को मिली राहत, शाम होते ही बढ़ रही गलन #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #PeopleGotRelief #SunshineInGorakhpur #Sunshine #गोरखपुरमेंधूप #गोरखपुरमौसमविभाग #गोरखपुरमौसम #LatestNewsUpdate #SubahSamachar