Faridabad News: बीपीटीपी एफ ब्लॉक में बुनियादी सुविधाओं की कमी में रहने को मजबूर लोग

निगम में शामिल करने की उठी मांग, पार्क नहीं होने से बच्चे व बुजुर्गों को अधिक परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसी तिगांव। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित बीपीटीपी सोसाइटी के एफ ब्लॉक के निवासियों ने बताया कि एफ ब्लॉक में पार्क की भारी कमी है। बच्चों को खेलने और बुजुर्गों को टहलने के लिए कोई सार्वजनिक स्थान नहीं है। इसके अलावा सोसाइटी की सड़कें वर्ष 2011 में बनी थीं, जिसके बाद आज तक उनका दोबारा निर्माण नहीं हुआ। जिन सड़कों का निर्माण हुआ था, वे भी अब जगह-जगह से टूट चुकी हैं। पानी की आपूर्ति की समस्या भी यहां गंभीर बनी हुई है। निवासियों के अनुसार, दो दिन में केवल एक बार ही पानी आता है, जिससे लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। साथ ही, मेंटेनेंस चार्ज भी बहुत अधिक वसूले जा रहे हैं, जबकि सुविधाओं की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। रविवार को सोसाइटी संवाद में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए और सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर खुलकर चर्चा की।निवासियों ने यह भी बताया कि बीपीटीपी प्रबंधन अपनी निजी बिजली व्यवस्था से सप्लाई देता है, न कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से। इस कारण सोसाइटी को प्रधानमंत्री योजना के तहत सोलर पैनल लगाने जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा। सोसाइटी निवासियों ने मांग रखी है कि बीपीटीपी एफ ब्लॉक को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया जाए, ताकि यहां के लोगों को नगर निगम की बुनियादी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान सतबीर सिंह, गोरीराम आर्य, राजकुमार ठाकुर, अनिल, सुधीर कुमार, धीरज कुमार, मनोज ठाकुर, दीपेंद्र सिंह, सुमेर खतरी और सौरभ आदि मौजूद रहे। यहां के लोगों को सालों से पार्क की सुविधा नहीं मिली है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए कोई जगह नहीं है। -अमरजीत सिंह सोवती, सोसाइटी निवासीरोड 2011 में बनी थीं, तब से अब तक उनकी कोई मरम्मत नहीं हुई। सड़कों की हालत बेहद खराब है। -हंसराज गाबा ,सोसाइटी निवासीमेंटेनेंस चार्ज तो हर महीने बढ़ रहे हैं लेकिन सुविधाओं में कोई सुधार नहीं दिखता। - कमल जैन, सोसाइटी निवासीदो दिन में एक बार पानी आता है। कई बार तो पूरा दिन सूखी टंकी रहती है, जिससे परेशानी बढ़ जाती है।- अनिरुद्ध कुमार, सोसाइटी निवासीबीपीटीपी की निजी बिजली व्यवस्था के कारण हम सरकारी सोलर योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। -रविन्द्र चौधरी, सोसाइटी आरडब्लयूए प्रधान हमारी मुख्य मांग है कि एफ ब्लॉक को नगर निगम में शामिल किया जाए ताकि यहां की समस्याओं का स्थायी समाधान हो। - यदविंदर पाराशर, सोसाइटी निवासी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: बीपीटीपी एफ ब्लॉक में बुनियादी सुविधाओं की कमी में रहने को मजबूर लोग #PeopleInBPTPFBlockAreForcedToLiveWithoutBasicAmenities. #SubahSamachar