Una News: जलभराव की समस्या को लेकर जेएसवी के एसई से मिले लोग

ऊना। जिला मुख्यालय स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में हर वर्ष होने वाली जलभराव समस्या को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने जल शक्ति विभाग (जेएसवी) के अधीक्षण अभियंता (एसई) नरेश धीमान से मुलाकात की। प्रतिनिधि राकेश सूरज ने बताया कि समस्या समाधान को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। चर्चा के बाद अधीक्षण अभियंता ने टक्का रोड के नाले को लालसिंगी खड्ड तक ले जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्य पहले ही अवार्ड हो चुका है और इसका ले-आउट भी तैयार है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस मुद्दे पर नगर निगम अधिकारियों से भी मुलाकात की गई थी। अब नगर निगम और जल शक्ति विभाग संयुक्त रूपरेखा तैयार कर कार्य को जल्द शुरू करने पर सहमत हुए हैं।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में रविंद्र पाठक, शेषपाल, सुरजीत सिंह, अनूप कुमार, राकेश वर्मा, अनिल कुमार, मनवीर सिंह, जितेंद्र और राकेश सूरज मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 00:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: जलभराव की समस्या को लेकर जेएसवी के एसई से मिले लोग #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNEws # #SubahSamachar