Kangra News: सड़क बंद होने से मुल्थान की 15 पंचायतों के लोग परेशान
मुल्थान (कांगड़ा)। दुर्गम क्षेत्र मुल्थान तहसील की सड़कें बंद होने से क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोग परेशान हैं। सबसे बड़ी परेशानी बीमार लोगों को बरोट सीएचसी तक पहुंचाने में आ रही है। लोग बीमारों को अपनी पीठ पर उठा कर 15 से 20 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुल्थान, बड़ागांव, कोठी कोढ, लोअई, पोलिंग स्वाड, लपास, बरधान, धम्च्यान, खलेह्न और बरोट पंचायतों में लगभग 40 गांव आते हैं। लपास पंचायत की रामकली, धरमु, सुरेंद्र, नमन, नारायन, नवीन, शांता, राकेश ने कहा कि सड़क बंद होने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं बरोट सीएचसी के प्रभारी डाॅक्टर रोहित ने कहा कि 70 प्रतिशत मरीज मुल्थान तहसील के आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय 20 मरीज एडमिट हुए थे जिनको इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। उधर, लोक निर्माण विभाग झटींगरी के एसडीओ भगत राम ने कहा कि विभाग ने बड़ी मशीनें मुख्य सड़क बरोट-घटासनी को दुरुस्त करने में लगाई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही छोटी गाड़ियों के लिए सड़क को बहाल कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 17:04 IST
Kangra News: सड़क बंद होने से मुल्थान की 15 पंचायतों के लोग परेशान #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar