Mandi News: हिमाचली जोड़ी के लाल चिड़िए गाने पर झूमे बरच्छवाड़ के लोग

सरकाघाट (मंडी)। नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की चौथी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली जोड़ी के नाम से मशहूर अर्जुन गोपाल और रंजना रघुवंशी ने एक से बढ़कर एक गीत पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया, दम मारो दम, तेरे जैसा यार कहां, म्हारे पराशरा, ये देश है वीर जवानों, रेलमा, लाल चिड़िए, चुनरी तेरी चमके जैसे गीतों पर दर्शकों को झुमाया। अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने हिमाचली एकता का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया भी उनके साथ उपस्थित रहे। एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने उन्हें शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।सांस्कृतिक संध्या में आंचल सैनी, पूजा, रिशित, इशिका, सूरज, आरिशा, कपिल, मनीशा, कृतिका शर्मा, पवन माही, विजय सागर, कुलदीप भारद्वाज, मुस्कान और गुंजन जैसे कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। गायक कुलदीप भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज में छाप तिलक सब छीनी, कच्चे धागे, तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, दर्दे दिल दर्दे जिगर, कजरा मोहब्बत वाला, तेरे जैसा यार कहां, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, मेरे रश्के कमर जैसे गानों से समां बांधा। एंकर जावेद इकबाल ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: हिमाचली जोड़ी के लाल चिड़िए गाने पर झूमे बरच्छवाड़ के लोग #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar