Azamgarh News: होली ट्रिनिटी चर्च में उमड़े इसाई समुदाय के लोग

आजमगढ़। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर ईसाई समुदाय ने शुक्रवार को एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर नगर के दिवानी क्षेत्र स्थित होली ट्रिनिटी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद गेट में ताला बंद हो गया, जिसके कारण लोगों को मायूसी हाथ लगी। क्रिसमस पर्व को लेकर रविवार को इसाई समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रभु यीशु के आगमन का जश्न मनाने में इसाई समुदाय पूरे दिन जुटा रहा। सुबह से ही होली ट्रिनिटी चर्च में श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था। प्रार्थना सभा शुरू होने से पहले ही काफी संख्या में लोग चर्च पर जमा हो गए थे। प्रवेश गान, महिमा गान के साथ विधि पूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रभु यीशु के बाल रूप को चरणी में रखकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर पुरोहितों द्वारा ईसा मसीह के संदेश व बाइबल के ऋचाओं का पाठ किया गया। पूरा चर्च प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा पड़ा था।प्रार्थना सभा के बाद लोगों ने एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्मदिन की बधाई दी। वहीं बहुत से श्रद्घालु चर्च पर दर्शन पूजन के लिए थोड़ा विलंब से पहुंचे। लेकिन प्रार्थना सभा के बाद चर्च के गेट को श्रद्घालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके कारण लोगों को निराशा हाथ लगी। वहीं प्रार्थना सभा के बाद इसाई समुदाय के लोग घरों में प्रभु यीशू की पूजा अर्चना में जुट गए। देर रात तक लोगों के चर्च पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में देखने को मिल रहा था। वहीं नगर के अतलस पोखरा क्षेत्र स्थित ज्योति निकेतन स्कूल परिसर स्थित चर्च को खूब सजाया संवारा गया था। स्कूल स्टाफ के साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित आकर्षक झांकियां सजाई गई थी। बच्चों ने भी अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचकर इन झांकियों का अवलोकन किया और प्रभु यीशु को नमन किया। चर्च पर दिखा मेले जैसा माहौलआजमगढ़। होली ट्रिनिटी चर्च के बाहर इस दौरान मेले जैसा माहौल देखने को मिला। चर्च के बाहर मुख्य मार्ग पर फूल के साथ गुब्बारे और खिलौने आदि की दुकानें लगी थी। युवाओं में सेल्फी को लेकर काफी उत्साह देखने केे मिला। हर कोई सेल्फी खींचने में मशगूूल नजर आया। इसके लिए चर्च के पास ही एक रिक्शे पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। जिसमें बैठकर युवा सेल्फी लेते नजर आए। पुलिस भी रही मुस्तैदआजमगढ़। इस दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आया। नगर के मुख्य मार्ग को खुला छोड़ा गया था लेकिन चर्च के बाहर से होकर गुजरने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था। जहां महिला और पुरुष पुलिस के जवानों की तैनाती थी। उनके द्वारा किसी को भी उस मार्ग से गुजरने नहीं दिया गया।बच्चों ने नाटक के जरिए दिया प्रभु यीशु का संदेशआजमगढ़। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर क्रिसमस का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म के संबंध में नाटक प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों ने क्रिसमस गीतों और डांस करके यीशु मसीह के जन्म का संदेश दिया। वहीं छात्रों ने सेंटाक्लाज की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। सेंटाक्लाज ने बच्चों को अपनी झोली से निकालकर विभिन्न प्रकार के उपहार वितरित किया। जिसे पाकर सभी छात्र-छात्राओंके चेहरे खिल उठे। सेंटाक्लाज के साथ-साथ एक बाल सेंटाक्लाज बच्चों में आकर्षण काकेंद्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को प्रभु ईशा मसीह के व्यक्तित्व एवं उनके प्रमुख मानवीय आदर्शों को याद दिलाते हुए सभी को क्रिसमस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में पंडित मदन मोहन मालबीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के जन्मदिवस एवं क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला के एएसपी शक्ति मोहन अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं विद्यालय की सरस्वती वर्मा, डा. भक्तवत्सल, अजेंद्र राय, डा. अखिलेश, सीताराम पांडेय एवं राजेंद्र प्रसाद यादव ने मालवीय एवं अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर डा. गीता सिंह, संध्या वर्मा, अनीता यादव, ध्रुवचंद मौर्य, रमांकांत वर्मा व अभिभावक उपस्थित थे। वहीं ज्योति निकेतन स्कूल परिसर में स्थित चर्च में क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रार्थनासभा हुई, जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: होली ट्रिनिटी चर्च में उमड़े इसाई समुदाय के लोग #AzamgarhNews #PeopleOfChristianCommunityGatheredInHolyTrinityChurch #SubahSamachar