Kullu News: सर्दी-जुकाम और वायरल ने जकड़े कुल्लू के लोग
जिले के अस्पतालों में उमड़ रही पीड़ितों की भीड़, सुबह से ही लग रहीं कतारेंक्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रोजाना आ रहे 150 से अधिक वायरल से पीड़ित संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिले में सुबह-शाम तेज ठंड पड़ रही हैं। शुष्क ठंड के कारण नवजात शिशु और बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे हैं। बड़े और बुजुर्ग भी सर्दी-जुकाम और बुखार से अछूते नहीं हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर अस्पतालों तक वायरल के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ही रोजाना 150 से अधिक मरीज वायरल के मिल रहे हैं। अस्पताल की सामान्य पुरुष और महिला ओपीडी के अलावा शिशु रोग और मेडिसिन वार्ड में मरीजों की संख्या अधिक है। दिन सोमवार, समय सुबह 08:30 बजे, स्थान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू। अस्पताल परिसर में मरीजों का आना शुरू हुआ। कड़ाके की ठंड के बीच अस्पताल के मातृ शिशु खंड में महिलाओं पंजीकरण काउंटर पर भीड़ जुटने लगी। सुबह 08:50 बजे तक अस्पताल के नए भवन की धरातल मंजिल पर स्थित पुरुष पंजीकरण और आभा काउंटर पर मरीजों की लाइनें लग गईं। तीनाें पंजीकरण काउंटरों पर सुबह 09:05 बजे से मरीजों की पर्ची बनाने का सिलसिला जारी हुआ। 09:30 बजे तक महिला एवं पुरुष सामान्य, मेडिसिन ओपीडी और ट्रॉमा सेंटर की आपातकालीन ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी। दोपहर 12:30 बजे तक उपरोक्त सभी ओपीडी में मरीजों की उपचार करवाने के लिए लाइनें लगी रहीं। हालांकि, दोपहर 02:30 बजे के बाद मरीजों की संख्या थोड़ी कम हुई लेकिन उपचार के लिए मरीजों का आना दोपहर 03:45 बजे तक जारी रहा। इसके बाद शाम 04:00 से आपातकालीन ओपीडी में मरीजों का उपचार करवाने के लिए आना-जाना निरंतर जारी रहा। बहरहाल, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सोमवार को 1,200 से अधिक मरीज विभिन्न ओपीडी में पहुंचे। इनमें 150 से अधिक मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार से ग्रस्त पाए गए। उधर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ताराचंद ने कहा कि शुष्क ठंड के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से पानी उबालकर पीने और वायरल के लक्षण दिखने पर मास्क का उपयोग करने, चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की है।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:53 IST
Kullu News: सर्दी-जुकाम और वायरल ने जकड़े कुल्लू के लोग #PeopleOfKulluAreAffectedByColdAndViralInfection. #SubahSamachar
