Hathras News: मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे लोग लौट रहे बैरंग, सिर्फ हो रहा संशोधन

हाथरस के मुख्य डाकघर में इन दिनों 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आवेदकों का आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। ऐसे में आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे लोग मायूस होकर लौट रहे हैं। यहां केवल संशोधन का काम चल रहा है। मुख्य डाकघर में प्रतिदिन 50 आवेदकों के आधार कार्ड में संशोधन का कार्य किया जाता है। आवेदक के आधार कार्ड में पता बदलने, नाम संशोधन आदि कार्य होता है। इसके आलवा 18 वर्ष से कम आयु के आवेदकों के आधार कार्ड भी बनाए जाते हैं। लेकिन 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों के आधार नहीं बनाए जा रहे हैं। मेरे पास आधार कार्ड नहीं है। मैं डाकघर में आधार कार्ड बनानवाने के लिए आई हूं। लेकिन यहां आधार कार्ड नहीं बनाए जाने का हवाला देते हुए मुझे लौटा दिया गया है। - कोमल डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए आया हूं। यहां सिर्फ संशोधन का कार्य किया जा रहा है। डाकघर में सभी आयुवर्ग के लोगों के आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू होना चाहिए। - नंदकिशोर डाकघर में संशोधन का कार्य चल रहा है। नए आधार कार्ड बनाने के लिए शासन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। - रामबाबू, पोस्ट मास्टर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे लोग लौट रहे बैरंग, सिर्फ हो रहा संशोधन #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #HathrasPostOffice #AadharCard #SubahSamachar