सलीम खान से गले मिले अमिताभ बच्चन, यूजर्स बोले- 'शोले के दिन याद आ गए'
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का जुहू के पवनहंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां यहां पहुंची थीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन और सलीम खान की मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इन दोनों का ये वीडियो सामने आते ही यूजर्स को शोले के दिन याद आ गए। यूजर्स ने लुटाया प्यार वीडियो में दिख रहा है कि अमिताभ पहले सलीम खान को सहारा देते हैं और आगे लाते हैं। इसके बाद सलीम खान अमिताभ बच्चन को गले लगा लेते हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स को शोले फिल्म के दिन याद आ गए। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स ने लिखा, “शोले के दिन याद आ गए।” इसके अलावा भी यूजर्स इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे का सम्मान किया, इसको लेकर खुशी जता रहे हैं। बता दें कि शोले फिल्म को सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर लिखा था। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय की भूमिका निभाई थी। View this post on Instagram A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala) दोनों को सात देख भावुक हुए यूजर्स कुछ यूजर्स दोनों दिग्गज हस्तियों को देखकर काफी भावुक भी हो रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स दोनों के लिए सम्मान की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने सलीम खान के लिए लिखा, वो व्यक्ति जिसने हमारे एंग्री यंग मैन को बनाया। सलीम-जावेद ने लिखी है शोले की कहानी 1975 में आई रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म का एक-एक डायलॉग और सीन लोगों को आज भी मुंहजुबानी याद है। इस फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में जय का किरदार निभाया था, जिसकी अंत में मौत हो जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 12:58 IST
सलीम खान से गले मिले अमिताभ बच्चन, यूजर्स बोले- 'शोले के दिन याद आ गए' #Bollywood #Entertainment #National #AmitabhBachchan #SalimKhan #SholayFilm #SubahSamachar