Chamba News: मायूस घरों को लौटे लोग
चंबा। जिला चंबा में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार सुबह से दूरसंचार सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। इंटरनेट सेवाएं ठप होने से लोगों के सभी ऑनलाइन कार्य अटक गए। प्रशासन और विभागों के दावों की पोल खुल गई, क्योंकि शाम तक सेवाएं बहाल नहीं हो पाईं। इस कारण दफ्तराें में काम के लिए लोग मायूस होकर घरों को लौटने पर मजबूर हुए। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह से ही मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गईं। कई लोग सरकारी कामकाज और निजी कार्य निपटाने के लिए बार-बार नेटवर्क तलाशते रहे। ऑनलाइन बिल जमा करवाने, छात्रों की पढ़ाई से जुड़े काम, बैंकों और व्यापारिक लेन-देन सहित जरूरी कार्य नहीं हो पाए।डीसी का नंबर भी नहीं लगालोगों ने प्रशासन से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां तक कि उपायुक्त (डीसी) चंबा का मोबाइल नंबर भी नहीं लग पाया। इससे लोगों में और ज्यादा निराशा फैल गई।सिर्फ कॉल सुविधा तक सीमित रहा आईसीआर सिस्टमप्रशासन ने आईसीआर सुविधा शुरू जरूर की, लेकिन इसमें केवल कॉल करने की ही सुविधा उपलब्ध रही। इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जिससे विभागीय कार्य भी प्रभावित हो गए।लोगों ने जताई नाराजगीआम जनता ने कहा कि आपदा की घड़ी में जब प्रशासन से संपर्क और ऑनलाइन सुविधा सबसे ज्यादा जरूरी होती है, तभी नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं ठप हो जाना गंभीर लापरवाही है। लोगों ने मांग की है कि दूरसंचार विभाग इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले, ताकि बारिश या आपदा जैसी परिस्थितियों में सेवाएं ठप न हों।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:40 IST
Chamba News: मायूस घरों को लौटे लोग #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar