Bareilly Violence: सोशल मीडिया पर लोग बोले- आई लव बरेली पुलिस, किसी ने कहा- क्या पिटवाने बुलवाया मियां

बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट डालकर लोगों ने अपनी भड़ास निकाली। एक-दूसरे पर कटाक्ष और भड़काऊ कमेंट किए। इसमें से कुछ के स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं। पुलिस ऐसी पोस्ट और कमेंट करने वालों को चिह्नित कर रही है। किसी ने पुलिस की तारीफ की तो किसी ने मौलाना तौकीर रजा को निशाने पर लिया। शरीफ कुरैशी नाम की फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर कमेंट किया गया कि शेर जब पिंजरे में हो तो हर कुत्ता अपने आप को शेर समझता है। अभी कुत्तों का दौर है, शेरों का समय भी आएगा। माजिद खान नाम की फेसबुक आईडी से लिखा गया कि मियां कहां चले गएक्या पिटवाने को बुलाया था। हबीब शाहिद ने फेसबुक पर लिखा कि न इन्होंने किसी मंदिर पर अपना झंडा लगाया और न किसी को नुकसान पहुंचाया। इन पर तो लाठीचार्ज कर दिया पुलिस ने, जो हाथ में तलवार लेकर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाते हैं, उन पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। संबंधित खबर-बरेली बवाल की इनसाइड स्टोरी:इस बात से भड़की भीड़, फिर पत्थरबाजी और फायरिंग; सात दिन पहले रची गई थी साजिश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 08:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Violence: सोशल मीडिया पर लोग बोले- आई लव बरेली पुलिस, किसी ने कहा- क्या पिटवाने बुलवाया मियां #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #BareillyPolice #SocialMedia #ILoveBareillyPolice #SubahSamachar