Noida News: जाम से जूझते रहे लोग, एक्सप्रेस-वे पर रेंगते दिखे वाहन
फोटो-------जाम से जूझते रहे लोग, एक्सप्रेस-वे पर रेंगते दिखे वाहननोएडा। त्योहार नजदीक होने से बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं काफी संख्या में लोग त्योहार मनाने अपने घर के लिए निकल रहे हैँ। ऐसे में सड़कों पर जाम लग रहा है। बृहस्पतिवार को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। वहीं, सेक्टर-18 की अट्टा मार्केट, सेक्टर-29, सेक्टर-49, सेक्टर-76 स्थित बाजारों के आस पास दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रही। पीक ऑवर से लेकर दोपहर और देर शाम तक कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाइओवर, चिल्ला बॉर्डर, सेक्टर-62, 59, छिजारसी, सेक्टर-16 की तरफ लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि इस बीच ट्रैफिक पुलिस भी अलग अलग स्थानों पर मोर्चा संभाले रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:07 IST
Noida News: जाम से जूझते रहे लोग, एक्सप्रेस-वे पर रेंगते दिखे वाहन #PeopleStruggledWithTrafficJams #VehiclesWereSeenCrawlingOnTheExpressway. #SubahSamachar